आश्वासन के बाद खत्म हुआ भाकपा नेता का अनशन

सिमरिया : भाकपा नेता बिनोद बिहारी का आमरण अनशन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा.पासवान के समर्थन में तीनों प्रखंड सिमरिया, पत्थलगड्डा व गिद्धौर के लोग अनशन पर बैठे थे. एसडीओ सतीश चंद्रा श्री पासवान से वार्ता के लिए धरना स्थल गये. एसडीओ ने दिसंबर तक काम शुरू कराने की बात कही, लेकिन आंदोलनकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 3:41 AM

सिमरिया : भाकपा नेता बिनोद बिहारी का आमरण अनशन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा.पासवान के समर्थन में तीनों प्रखंड सिमरिया, पत्थलगड्डा गिद्धौर के लोग अनशन पर बैठे थे. एसडीओ सतीश चंद्रा श्री पासवान से वार्ता के लिए धरना स्थल गये.

एसडीओ ने दिसंबर तक काम शुरू कराने की बात कही, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने.दूसरी ओर उपायुक्त के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी. इसमें डीडीसी जेजे तिर्की, जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार डीवीसी के अधीक्षण अभियंता

शामिल हुए़ बैठक में तीनों पावर सब स्टेशनों को 33 हजार के तार से जोड़ने के लिए वन विभाग की अनुमति लेने पर चर्चा हुई. बताया गया कि इसकी जानकारी ऊर्जा सचिव को दी गयी है.

विभाग द्वारा पैसा उपलब्ध होने के बाद वन विभाग को भुगतान कर दिया जायेगा. उपायुक्त के निर्देश पर जिप उपाध्यक्ष, डीडीसी श्री कुमार अनशन स्थल पर वार्ता के लिए पहुंच़े

देर शाम मिली जानकारी के अनुसार बिनोद बिहारी पासवान का आमरण अनशन गुरुवार की शाम समाप्त हो गया. मौके पर डीवीसी के अधीक्षण अभियंता एनके सिंह विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने तीन माह के अंदर सब स्टेशन चालू कराने का आश्वान दिया.

डीडीसी जेजे तिर्की ने श्री पासवान को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. इस मौके पर बीडीओ कृति बाला लकड़ा, जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, बनवारी साव, गयानाथ पांडेय, दशरथ ठाकुर, तुलसी सिंह, नवलेश सिंह, ललित राम, रामलाल प्रजापति, बैजनाथ सिंह, जवाहर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थ़े.

Next Article

Exit mobile version