फोटो ़ घर के बाहर लगी लोगों की भीड़, 22 सीएच 5 में़ चतरा. सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम चौर मुहल्ला निवासी स्व संतोष राम के पुत्र विकास कुमार (18) की मौत हो गयी़ वहीं डीडीसी का अंगरक्षक वीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसका इलाज रांची में चल रहा है़ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ दुर्घटना कुल्लू मोड़ के पास हुई़ दोनों हजारीबाग से मोटरसाइकिल की सर्विसिंग करा कर लौट रहे थे़ इसी क्रम में गांगपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इसमें विकास घायल हो गया़ घायलावस्था में दोनों चतरा आ रहे थे़ इसी दौरान पुन: कुल्लू मोड़ के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गंभीर रूप से घायल विकास को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन रामगढ़ के पास उसकी मौत हो गयी़ विकास की मौत से मुहल्ले में मातम छाया है. पेट्रोल नहीं मिलने से हुई परेशानी घायलों को इलाज के लिए बाहर ले जाने के लिए पेट्रोल नहीं मिलने से काफी परेशानी हुई़ काफी देर तक एंबुलेंस पेट्रोल के लिए पेट्रोल पंप का चक्कर लगाता रहा है़ सीआरपीएफ कैंप के पास स्थिति पेट्रोल पंप बंद था़ मालूम हो कि चतरा के सफी पेट्रोल पंप आठ बजे के बाद बंद हो जाते हैं़ इस कारण आपातकालीन स्थिति मंे लोगों को काफी परेशानी होती है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक की गंभीर
फोटो ़ घर के बाहर लगी लोगों की भीड़, 22 सीएच 5 में़ चतरा. सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम चौर मुहल्ला निवासी स्व संतोष राम के पुत्र विकास कुमार (18) की मौत हो गयी़ वहीं डीडीसी का अंगरक्षक वीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसका इलाज रांची में चल रहा है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement