मुखिया ने रोका विद्यालय भवन का निर्माण कार्य
टंडवा. बड़गांव में बन रहे हाई स्कूल भवन का विरोध स्थानीय मुखिया विजय चौबे ने किया है़ उन्होंने कहा कि मवि बड़गांव को उत्क्रमित कर हाई स्कूल बनाया गया है, जबकि हाई स्कूल के नाम पर बनाया जा रहा भवन मवि से दो-तीन किमी दूर है. इस कारण आने वाले समय में विद्यालय जाने के […]
टंडवा. बड़गांव में बन रहे हाई स्कूल भवन का विरोध स्थानीय मुखिया विजय चौबे ने किया है़ उन्होंने कहा कि मवि बड़गांव को उत्क्रमित कर हाई स्कूल बनाया गया है, जबकि हाई स्कूल के नाम पर बनाया जा रहा भवन मवि से दो-तीन किमी दूर है. इस कारण आने वाले समय में विद्यालय जाने के लिए बच्चों को लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ेगा़ मुखिया ने बताया कि हाई स्कूल में पड़ने वाले डहु, नवादा, सिदपा, बानपुर के बच्चों को और ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी़ मुखिया ने उपायुक्त से भवन निर्माण कार्य बंद करते हुए हाई स्कूल पुराने विद्यालय के पास बनाने की मांग की है़