बीडीओ ने अनुपस्थित चार कर्मियों का वेतन काटा
फोटो : सिमरिया 1 में निरीक्षण करती बीडीओ ़ सिमरिया. बीडीओ लीना प्रिया ने मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान केंद्र के कंप्यूटर कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष व बीइइओ कार्यालय में ताला लटका पाया गया़ बीडीओ ने गायब बीपीओ पंकज कुमार गुप्ता, एकाउंटेंट पंकज गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर सुभाष शर्मा व आदेशपाल […]
फोटो : सिमरिया 1 में निरीक्षण करती बीडीओ ़ सिमरिया. बीडीओ लीना प्रिया ने मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान केंद्र के कंप्यूटर कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष व बीइइओ कार्यालय में ताला लटका पाया गया़ बीडीओ ने गायब बीपीओ पंकज कुमार गुप्ता, एकाउंटेंट पंकज गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर सुभाष शर्मा व आदेशपाल विजय नारायण के दो-दो दिन का वेतन काट दिया़ वहीं बीपीओ मोहन साहू अपने कार्यालय में उपस्थित पाये गये़ बीडीओ ने कहा कि माओवादी बंदी प्रशासन के खिलाफ है़ अगर सरकारी कर्मचारी बंदी का पालन करने लगे तो उनका मनोबल और बढ़ जायेगा़ उन्होंने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जायेगी़