नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता होंगे शामिल
फोटो ़ बैठक करते भाजपा कार्यकर्ता, 23 सीएच 7 में़ चतरा. महासंपर्क अभियान को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक अशोक खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई़ मौके पर अभियान के नगर संयोजक सह सांसद प्रतिनिधि मनमीत सिन्हा भी थे़ बैठक में महासंपर्क अभियान को लेकर पूरे नगर में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया़ […]
फोटो ़ बैठक करते भाजपा कार्यकर्ता, 23 सीएच 7 में़ चतरा. महासंपर्क अभियान को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक अशोक खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई़ मौके पर अभियान के नगर संयोजक सह सांसद प्रतिनिधि मनमीत सिन्हा भी थे़ बैठक में महासंपर्क अभियान को लेकर पूरे नगर में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया़ 28 जून को बरही में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नगर से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया़ श्री सिन्हा ने बताया कि शहर में बिजली समस्या का अविलंब समाधान किया जायेगा़ बैठक में भोला प्रसाद, अमित जायसवाल, अरुण कुमार केसरी, अभिषेक केसरी, परशुराम शर्मा, हरीओम केसरी, प्रकाश प्रसाद, प्रवीण कुमार, रामप्रवेश कुमार, उदय कुमार, संतोष प्रजापति आदि थे.