पीएम को देश की चिंता नहीं, विदेशों का कर रहे भ्रमण : नामधारी

फोटो : लोगों से बात करते नामधारी, हंटरगंज 2 में़ हंटरगंज़ पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने मंगलवार को प्रखंड का दौरा किया़ इस क्रम में वे सरदार बलवंत सिंह व सांसद प्रतिनिधि अरुण चौरसिया के घर पहुंचे़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था,जो अब तक नहीं आया़ अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:05 PM

फोटो : लोगों से बात करते नामधारी, हंटरगंज 2 में़ हंटरगंज़ पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने मंगलवार को प्रखंड का दौरा किया़ इस क्रम में वे सरदार बलवंत सिंह व सांसद प्रतिनिधि अरुण चौरसिया के घर पहुंचे़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था,जो अब तक नहीं आया़ अब तक उनके इस कार्यकाल में महंगाई, क्राइम, बेरोजगारी पर अंकुश नहीं लग पाया़ गरीबों का सुननेवाला कोई नहीं है़ पीएम अपने देश की व्यवस्था को ठीक करने के बजाय अन्य देशों के भ्रमण में लगे हंै़ इस मौके पर मुखिया आनंदी सिंह, अप्पू आर्या, प्रदीप सिंह, शिवनंदन प्रजापति, प्रभात कुमार आदि थे़