सड़क दुर्घटना में एक की मौत

फोटो : मृतक काशीनाथ पांडेय, टंडवा 1 में़ टंडवा. सड़क दुर्घटना में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ दुर्घटना टंडवा-सिमरिया पथ पर लकडाही मोड़ के पास हुई़ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से काशीनाथ पांडेय (50 वर्ष, कहलगांव निवासी) की मौत हो गयी. वह काम की तलाश में दो दिन पूर्व टंडवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:05 PM

फोटो : मृतक काशीनाथ पांडेय, टंडवा 1 में़ टंडवा. सड़क दुर्घटना में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ दुर्घटना टंडवा-सिमरिया पथ पर लकडाही मोड़ के पास हुई़ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से काशीनाथ पांडेय (50 वर्ष, कहलगांव निवासी) की मौत हो गयी. वह काम की तलाश में दो दिन पूर्व टंडवा अया था़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया़ घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है़