profilePicture

हाई टेंशन तार पर गिरा होर्डिंग, हादसा टला

फोटो : 24 सीएच 2 में, तार पर गिरा होर्डिंग़ चतरा. पुराना कचहरी के समीप बुधवार को हाई टेंशन तार व पोल गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. वन विभाग की ओर से वन अधिकार अधिनियम से संबंधित बड़ा होर्डिंग अनुमंडल कार्यालय के समीप लगाया जा रहा था़ इसी दौरान होर्डिंग हाई टेंशन तार पर गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:05 PM

फोटो : 24 सीएच 2 में, तार पर गिरा होर्डिंग़ चतरा. पुराना कचहरी के समीप बुधवार को हाई टेंशन तार व पोल गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. वन विभाग की ओर से वन अधिकार अधिनियम से संबंधित बड़ा होर्डिंग अनुमंडल कार्यालय के समीप लगाया जा रहा था़ इसी दौरान होर्डिंग हाई टेंशन तार पर गिर गया़ इस कारण तार व पोल गिर गया़ ठेकेदार की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई. यहां निबंधन कार्य के लिए काफी संख्या में लोग जमे हुए थे़ तार गिरने से भगदड़ मच गयी़ इस दौरान घंटों निबंधन कार्य ठप रहा़ संयोग अच्छा था कि उस वक्त तार में करंट नहीं था़ इसकी सूचना पावर सब स्टेशन को दी गयी़ उसके बाद बिजली मिस्त्री ने तार की मरम्मत की. इस घटना के बाद पूरे शहर की बिजली काट दी गयी़ ज्ञात हो कि जब भी शहर के किसी भी मुहल्ले में तार-पोल गिरता है, तो पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है़ इससे शहरवासियों को काफी परेशानी होती है़

Next Article

Exit mobile version