राज्य शैक्षणिक अनु समर्थन दल ने विद्यालयों का जायजा लिया

पत्थलगड्डा. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक द्वारा हंसराज सिंह के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय राज्य शैक्षणिक अनु समर्थन दल गुरुवार को पत्थलगड्डा प्रखंड पहुंचा. टीम के सदस्यों ने प्रखंड के उप्रावि गोपीपुर, मवि पत्थलगड्डा, +2 जनता हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व बीआरसी पत्थलगड्डा पहुंच कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया़ साथ ही प्रधानाध्यापक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 6:04 PM

पत्थलगड्डा. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक द्वारा हंसराज सिंह के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय राज्य शैक्षणिक अनु समर्थन दल गुरुवार को पत्थलगड्डा प्रखंड पहुंचा. टीम के सदस्यों ने प्रखंड के उप्रावि गोपीपुर, मवि पत्थलगड्डा, +2 जनता हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व बीआरसी पत्थलगड्डा पहुंच कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया़ साथ ही प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को कई दिशा-निर्देश दिये़ टीम ने विद्यालय में पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन, भवन, पेयजल, शौचालय, खेलकूद, बाल संसद व मनोरंजन जैसी बुनियादी आवश्यकताओं का अवलोकन किया. टीम में राज्य परियोजना पदाधिकारी सोवपनील कुजूर, ओपी मिश्रा, अख्तर खान, तेजप्रकाश अखौरी व अजय कुमार लाल शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version