मगध कोल परियोजना में 222 एकड़ अवैध जमाबंदी रद्द

अवैध जमांबदी को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू, भू-माफियाओं में हडकंपचतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने जिले मंे अवैध रूप से की गयी जमाबंदी को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत टंडवा अंचल से की गयी़ सिमरिया, सदर प्रखंड, गिद्धौर व पत्थलगड्डा समेत सभी अंचलों में अवैध जमाबंदी की जांच की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:06 PM

अवैध जमांबदी को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू, भू-माफियाओं में हडकंपचतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने जिले मंे अवैध रूप से की गयी जमाबंदी को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत टंडवा अंचल से की गयी़ सिमरिया, सदर प्रखंड, गिद्धौर व पत्थलगड्डा समेत सभी अंचलों में अवैध जमाबंदी की जांच की जा रही है़ मगध कोल परियोजना के तहत करीब 222 एकड़ अवैध जमाबंदी रद्द की गयी है. देवलगड्डा के त्रिभुवन पाठक की चार एकड़, तुलसी सिंह की 2.16 एकड़, मछेंद्र नाथ पांडेय की दो एकड़, कंडी की कबूतरी देवी की 4.09 एकड़, माधो सिंह की 8.80 एकड़, उत्तम महतो की 3.10 एकड़, त्रिभुवन पाठक की 9.25 एकड़, त्रिभुवन पाठक की पांच एकड़, सराढू के रिद्धनाथ मिश्रा की चार एकड़, ठाकुर साव की 20 एकड़, चमरा उरांव की 25 एकड़, राजमनी सिंह की तीन एकड़,जीतन साव की 10 एकड़, रामेश्वर साव की 6.32 एकड़, सुखी महतो की 25.70 एकड़, हर्षनाथ घासी की 50.99 एकड़, कुडलौंगा की मोना देवी की छह एकड़, रामलाल साहू की पांच एकड़, जयंती देवी की 12.30 एकड़ व चांद चौबे की 15.49 एकड़ भूमि की अवैध जमाबंदी रद्द की गयी. उपायुक्त ने बताया कि उक्त लोगों ने गैरमजरूआ जमीन का गलत तरीके से दस्तावेज बना कर कब्जा किया था. डीसी के इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप है़

Next Article

Exit mobile version