सड़क दुर्घटना में महिला जख्मी, रेफर
फोटो : घायल महिला 26 सीएच 2 में़चतरा. सदर प्रखंड के कुल्लू मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को देवरिया गांव निवासी महाबीर गंझू की पत्नी कांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ गांव की अन्य महिलाओं के साथ कांति […]
फोटो : घायल महिला 26 सीएच 2 में़चतरा. सदर प्रखंड के कुल्लू मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को देवरिया गांव निवासी महाबीर गंझू की पत्नी कांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ गांव की अन्य महिलाओं के साथ कांति देवी टेंपों से बाजार करने चतरा आ रही थी़ इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे टेंपो ने टक्कर मार दी. घटना में महिला का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया़ स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त टेपों को पकड़ा गया़