127 बिरहोरों के बीच 70-70 किलो अनाज वितरित
फोटो : सिमरिया 1 में, अनाज वितरण के मौके पर उपस्थित बीडीओ व अन्य़ सिमरिया. प्रखंड के कोरी व जबड़ा के 127 बिरहोरों के बीच शुक्रवार को अनाज का वितरण किया गया़ प्रत्येक बिरहोर परिवारों को 70-70 किलो चावल दिया गया़ वितरण उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ लीना प्रिया व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रसादी यादव […]
फोटो : सिमरिया 1 में, अनाज वितरण के मौके पर उपस्थित बीडीओ व अन्य़ सिमरिया. प्रखंड के कोरी व जबड़ा के 127 बिरहोरों के बीच शुक्रवार को अनाज का वितरण किया गया़ प्रत्येक बिरहोर परिवारों को 70-70 किलो चावल दिया गया़ वितरण उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ लीना प्रिया व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रसादी यादव ने किया. बीडीओ ने बताया कि अप्रैल व मई माह का अनाज दिया गया़ उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर रहने वाले बिरहोरों को भी अनाज दिया जायेगा़ मौके पर एमओ शिवजी सिंह, पैक्स अध्यक्ष महेंद्र केसरी आदि थे़ 24 बिरहोरों का किया गया इलाज ज्ञात हो कि जांगी पंचायत के कोरी बिरहोर कॉलोनी में गुरुवार को बीमार दुर्गी बिरहोरिन की मौत हो गयी थी. इसके बाद शुक्रवार को कॉलोनी के करीब 24 बिरहोरों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया. इलाज चिकित्सा प्रभारी डॉ भूषण राणा, एएनएम किरन कुमारी, संजीव कुमार व समरेश कुमार ने किया. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अधिकांश बिरहोर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त थे़ इलाज के बाद सभी को दवा दी गयी.