मनोनयन को रद्द करने की मांग
चतरा. मलेरिया विभाग में बहाली के लिए लमटा पंचायत के मुखिया की ओर किये गये मनोनयन को छात्रों ने रद्द करने की मांग की है़ लमटा पंचायत के ग्रामीण व छात्रोंे ने उपायुक्त को आवेदन देकर पंचायत स्तर पर पुन: योग्य उम्मीदवारों का नाम साक्षात्कार में शामिल करने की मांग की है़ छात्रों ने कहा […]
चतरा. मलेरिया विभाग में बहाली के लिए लमटा पंचायत के मुखिया की ओर किये गये मनोनयन को छात्रों ने रद्द करने की मांग की है़ लमटा पंचायत के ग्रामीण व छात्रोंे ने उपायुक्त को आवेदन देकर पंचायत स्तर पर पुन: योग्य उम्मीदवारों का नाम साक्षात्कार में शामिल करने की मांग की है़ छात्रों ने कहा कि मुखिया द्वारा योग्य उम्मीदवार का चयन नहीं किया गया है़ आवेदन में विनोद प्रसाद, अमित कुमार, राकेश यादव, राजेश कुमार, जगदीश साहु, राजेश विश्वकर्मा, कुलदीप साव आदि के हस्ताक्षर हैं.