बीइइओ ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया

गिद्धौर. विद्यालयों में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण शनिवार को बीइइओ शिवशंकर अकेला ने किया. उन्होंने उत्क्रमित प्रावि चंदाबांध, उमवि रूपीन व उउवि बारीसाखी का निरीक्षण किया़ बारीसाखी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की़ मौके पर उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों से भरे गये प्रपत्र की सत्यता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 5:05 PM

गिद्धौर. विद्यालयों में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण शनिवार को बीइइओ शिवशंकर अकेला ने किया. उन्होंने उत्क्रमित प्रावि चंदाबांध, उमवि रूपीन व उउवि बारीसाखी का निरीक्षण किया़ बारीसाखी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की़ मौके पर उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों से भरे गये प्रपत्र की सत्यता की जांच की़ उन्होंने विद्यालय में पोशाक वितरण व मध्याह्न भोजन के अलावा कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति व शिक्षक आपस में मिल-जुल कर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने में भूमिका निभाये़ं

Next Article

Exit mobile version