स्टूडियो से कैमरा चोरी
सिमरिया. टंडवा रोड स्थित सानिया स्टूडियो से शनिवार की दोपहर चोरों ने कैमरा की चोरी कर ली़ स्टूडियो के संचालक मो तैयब ने बताया कि चोरों की संख्या तीन थी़ उक्त तीनों फोटो खिचाने आये थे़ इसी दौरान कंप्यूटर से फोटो निकाल रहे थे़ तभी तीनों कैमरा लेकर चंपत हो गये. इस संबंध में तैयब […]
सिमरिया. टंडवा रोड स्थित सानिया स्टूडियो से शनिवार की दोपहर चोरों ने कैमरा की चोरी कर ली़ स्टूडियो के संचालक मो तैयब ने बताया कि चोरों की संख्या तीन थी़ उक्त तीनों फोटो खिचाने आये थे़ इसी दौरान कंप्यूटर से फोटो निकाल रहे थे़ तभी तीनों कैमरा लेकर चंपत हो गये. इस संबंध में तैयब ने थाना में आवेदन दिया है. कैमरे की कीमत 32 हजार थी.