मछिंदर सिंह बने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
सिमरिया. राज्य संपोषित उवि में शनिवार को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के चयन को लेकर सदस्यों व अभिभावकों की बैठक हुई़ अध्यक्षता रवींद्र प्रसाद ने की. बैठक में पर्यवेक्षक विनय शर्मा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया़ मछिंदर सिंह को अध्यक्ष, रामुकार सिंह, ललिता देवी, ज्योति देवी, आलोक रंजन व कौलेश्वर […]
सिमरिया. राज्य संपोषित उवि में शनिवार को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के चयन को लेकर सदस्यों व अभिभावकों की बैठक हुई़ अध्यक्षता रवींद्र प्रसाद ने की. बैठक में पर्यवेक्षक विनय शर्मा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया़ मछिंदर सिंह को अध्यक्ष, रामुकार सिंह, ललिता देवी, ज्योति देवी, आलोक रंजन व कौलेश्वर राम को सदस्य बनाया गया़ मौके पर लवकुश सिंह, विनोद पांडेय, महेंद्र सिंह आदि थे.