चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

चतरा. मुसा मेमोरियाल उवि में शनिवार को लाल प्रीतम बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की. इस मौके पर बच्चों ने मानव पाचन तंत्र व मानव हृदय से संबंधित कई चित्र बनाये़ प्रतियोगिता का अवलोकन विद्यालय के प्राचार्य गुलाम सरवर व बीएड प्रभारी सेवाली दांगी ने किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:06 PM

चतरा. मुसा मेमोरियाल उवि में शनिवार को लाल प्रीतम बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की. इस मौके पर बच्चों ने मानव पाचन तंत्र व मानव हृदय से संबंधित कई चित्र बनाये़ प्रतियोगिता का अवलोकन विद्यालय के प्राचार्य गुलाम सरवर व बीएड प्रभारी सेवाली दांगी ने किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में मो इरसाद, मो शाहनवाज, अमोद कुमार, माधुरी कुमारी आदि ने सहयोग किया़

Next Article

Exit mobile version