अमित कुमार बने प्रवक्ता

29 सीएच 1 में- अमित कुमार. चतरा. विधायक गणेश गंझू ने लावालौंग प्रखंड के शिवराजपुर निवासी अमित कुमार को विस क्षेत्र में कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रवक्ता मनोनीत किया है़ विधायक ने लोगों को क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी अमित कुमार से लेने की बात कही है़ दूसरी ओर प्रवक्ता बनाये जाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 4:04 PM

29 सीएच 1 में- अमित कुमार. चतरा. विधायक गणेश गंझू ने लावालौंग प्रखंड के शिवराजपुर निवासी अमित कुमार को विस क्षेत्र में कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रवक्ता मनोनीत किया है़ विधायक ने लोगों को क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी अमित कुमार से लेने की बात कही है़ दूसरी ओर प्रवक्ता बनाये जाने पर श्री कुमार ने विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है़ श्री कुमार लमटा पंचायत के मुखिया है़ अमित कुमार को प्रवक्ता बनाये जाने पर लावालौंग प्रखंड के लोगों ने विधायक को बधाई दी है़

Next Article

Exit mobile version