हंटरगंज: 72 घंटे में मात्र छह घंटे मिली बिजली
उपभोक्ता व छात्रों को हो रही परेशानी़बिजली नहीं सुधरी, हुई होगा आंदोलन हंटरगंज. प्रखंड में इन दिनों बिजली की समस्या से लोग काफी परेशान है़ पिछले 72 घंटे में प्रखंड को मात्र छह घंटे बिजली मिली है़ वह भी लो वोल्टेज़ इससे उपभोक्ताओं मेें काफी रोष है़ बिजली नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने […]
उपभोक्ता व छात्रों को हो रही परेशानी़बिजली नहीं सुधरी, हुई होगा आंदोलन हंटरगंज. प्रखंड में इन दिनों बिजली की समस्या से लोग काफी परेशान है़ पिछले 72 घंटे में प्रखंड को मात्र छह घंटे बिजली मिली है़ वह भी लो वोल्टेज़ इससे उपभोक्ताओं मेें काफी रोष है़ बिजली नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है़ बिजली की बदतर स्थिति के कारण उन्हें लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करना पड़ रहा है़ उपभोक्ता मो सरफराज ने बताया कि बिजली बिल देने का जब समय आता है, तो बिजली कुछ समय के लिए सुचारु रूप से मिलती है. इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री इंदु ने बताया कि लाइट नहीं रहने के कारण काम-काज ठप हो गया है़ साथ ही भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार मो हैयाब ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण दुकान मंदी पड़ गयी है़ पियूष गुप्ता ने कहा कि पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी है़ जिससे काफी परेशानी हो रही है़ काफी दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है़ उपभोक्ताओं ने चेताया कि अविलंब बिजली में सुधार नहीं हुई, तो बाध्य होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे़