आम लोगों की पार्टी है झामुमो

चतरा : मंत्री पद का उपयोग ईमानदारी पूर्वक करूंगा. अपने विधानसभा व चतरा जिला का विकास में पूरी निष्ठा पूर्वक सहयोग करुंगा. पेयजल स्वच्छता विभाग के तहत क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य किये जायेंग़े चतरा में पेयजल आपूर्ति योजना जल्द शुरू होगी. उक्त बातें पेयजल व स्वच्छता मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 11:19 PM

चतरा : मंत्री पद का उपयोग ईमानदारी पूर्वक करूंगा. अपने विधानसभा चतरा जिला का विकास में पूरी निष्ठा पूर्वक सहयोग करुंगा. पेयजल स्वच्छता विभाग के तहत क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य किये जायेंग़े चतरा में पेयजल आपूर्ति योजना जल्द शुरू होगी.

उक्त बातें पेयजल स्वच्छता मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को अंबेदकर भवन में झामुमो द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थ़े उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा झारखंडवासियों की अपनी पार्टी है.

राज्य के किसी भी समस्या को लेकर आयें, समाधान किया जायेगा. राज्य की जो आज दुर्दशा है उसके हम सभी जिम्मेवार है. इन समस्याओं को मिलजुल कर दूर करना है. उन्होंने राज्य के सभी लोकसभा विधानसभा सीटों पर झामुमो उम्मीदवार को जिताने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए झामुमो का झंडा हर घर में फहराने का अह्वान किया. श्री पटेल ने कहा कि झारखंड राज्य झामुमो का देन है.

झामुमो हमेशा राज्य हित के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही धन है. शिक्षा के प्रति जागरूक हो. खासकर युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही. ताकि राज्य देश का विकास हो सक़े

Next Article

Exit mobile version