डीसी से कार्रवाई करने की मांग
चतरा. लावालौंग बाजार टांड़ स्थित झोला छाप डॉक्टर पर लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की है़ उसकी लापरवाही के कारण प्रखंड के बरतुआ निवासी रमेश गंझू की मौत हो गयी थी़ उसने गलत ढंग से रमेश को खून चढ़ाया था़ मालूम हो कि जिले में कही भी सरकारी अस्पताल में भी खून चढ़ाने की […]
चतरा. लावालौंग बाजार टांड़ स्थित झोला छाप डॉक्टर पर लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की है़ उसकी लापरवाही के कारण प्रखंड के बरतुआ निवासी रमेश गंझू की मौत हो गयी थी़ उसने गलत ढंग से रमेश को खून चढ़ाया था़ मालूम हो कि जिले में कही भी सरकारी अस्पताल में भी खून चढ़ाने की व्यवस्था नहीं है़ एक वर्ष पूर्व इलाज के कारण बंदारू निवासी बच्चू गंझू की मौत हो गयी थी़ स्थानीय लोगों ने उक्त झोला छाप चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग डीसी से की है़