लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार

हंटरगंज. बाराचट्टी पुलिस ने मंगलवार को हंटरगंज पुलिस के सहयोग से डटमी गांव में छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ जिसमें नजरुल मियां का पुत्र मो अमजद, सहेंद्र दास का पुत्र राहुल कुमार व मो नजीर का पुत्र मो अरशद शामिल है़ उक्त तीनों बाराचट्टी थाना के लूटपाट के आरोपी है़ तीनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:05 PM

हंटरगंज. बाराचट्टी पुलिस ने मंगलवार को हंटरगंज पुलिस के सहयोग से डटमी गांव में छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ जिसमें नजरुल मियां का पुत्र मो अमजद, सहेंद्र दास का पुत्र राहुल कुमार व मो नजीर का पुत्र मो अरशद शामिल है़ उक्त तीनों बाराचट्टी थाना के लूटपाट के आरोपी है़ तीनों को पुलिस ने मोबाइल ट्रेस के माध्यम से पकड़ा है़ बाराचट्टी पुलिस ने उक्त तीनों को अपने साथ ले गयी़

Next Article

Exit mobile version