वाहन पलटा, एक की मौत, छह घायल

सिकरी मोड़ के पास मंगलवार की रात हुई घटना सिमरिया (चतरा). सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच 100) पर सिकरी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. छह लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार की शाम साढ़े आठ बजे की है. एक सवारी वाहन (जेएच 02 जे 9887) के पलट जाने से रिक्शा चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:03 PM

सिकरी मोड़ के पास मंगलवार की रात हुई घटना सिमरिया (चतरा). सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच 100) पर सिकरी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. छह लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार की शाम साढ़े आठ बजे की है. एक सवारी वाहन (जेएच 02 जे 9887) के पलट जाने से रिक्शा चालक सुरेश भुइयां (35 वर्ष, एदला निवासी) की मौत हो गयी व छह मजदूर घायल हो गये़ सभी घायल एदला गांव के निवासी हैं. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़ बीडीओ लीना प्रिया बुधवार को मृतक के घर पहुंची. उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को 10 हजार रुपये दिये. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया़ ये हुए घायल : दुर्घटना में संतोष भुइयां, उमेश भुइयां, कामेश्वर महतो, हिरामन महतो, महेंद्र महतो व हिरामन महतो घायल हो गये़ सभी हजारीबाग से काम कर वापस लौट रहे थे़ टेंपो ने एक को कुचला जोरी (चतरा). थाना क्षेत्र के जोरी-प्रतापपुर पथ स्थित निंजरा गांव निवासी स्व केशु भुइयां के पुत्र विजय भुइयां (22 वर्ष) की मौत बुधवार को हो गयी़ विजय अपने मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहा था़ इसी दौरान सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पेशाब करने लगा़ इसी दौरान प्रतापपुर की ओर से आ रहे टेंपो जेएच 13 बी 8378 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया़ इससे विजय की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ पुलिस ने ऑटो चालक घंघरी निवासी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था़