चतरा के इन 5 उच्च विद्यालय के बहुरेंगे दिन, बनेंगे मॉडल स्कूल

प्लस टू उच्च विद्यालयों को संवारने के लिए सरकार द्वारा पहल की जा रही है. उक्त विद्यालयों को भी निजी विद्यालयों की तरह संसाधन से लैस करने की योजना बनायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 1:03 PM

प्लस टू उच्च विद्यालयों को संवारने के लिए सरकार द्वारा पहल की जा रही है. उक्त विद्यालयों को भी निजी विद्यालयों की तरह संसाधन से लैस करने की योजना बनायी गयी है. इस कड़ी में सरकार द्वारा 14 करोड़ की लागत से टंडवा व सिमरिया प्रखंड के पांच विद्यालयों को विकसित किया जायेगा.

इन विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. जिसमें टंडवा प्रखंड के हाई स्कूल बचरा को विकसित करने पर 2.79 करोड़, हाई स्कूल मिश्रौल पर 2.63 करोड़, राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल टंडवा पर 3.2 करोड़ व सिमरिया प्रखंड के हाई स्कूल बिरहू पर तीन करोड़ और हाई स्कूल बन्हे को विकसित करने पर 3.4 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी.

इस संबंध में नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन इन स्कूलों को संवारने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इस योजना के तहत स्कूलों में भवन, बाउंड्री व कंप्यूटर समेत अन्य संसाधन उपलब्ध करायी जायेगी. दूसरी ओर सिमरिया-टंडवा रोड पर बिगंलात से उड़सू तक 3.51 किमी नयी सड़क का निर्माण 25 करोड़ 20 लाख की लागत से किया जायेगा. इसके लिए स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड ने टेंडर जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version