पति से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी
कान्हाचट्टी. प्रखंड के तुलबुल गांव के संजय पासवान की पत्नी डोली कुमारी (22) ने पति से तंग आकर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार रात की है. डोली की शादी एक माह पूर्व संजय के साथ हुई थी़ संजय शराब का अधिक सेवन करता है़ डोली हमेशा इसका विरोध करती थी़ बुधवार को पति-पत्नी के बीच […]
कान्हाचट्टी. प्रखंड के तुलबुल गांव के संजय पासवान की पत्नी डोली कुमारी (22) ने पति से तंग आकर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार रात की है. डोली की शादी एक माह पूर्व संजय के साथ हुई थी़ संजय शराब का अधिक सेवन करता है़ डोली हमेशा इसका विरोध करती थी़ बुधवार को पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ़ इसके बाद डोली ने फांसी लगा ली.