सोलर लैंप का वितरण किया गया
फोटो ़ सोलर लैंप का वितरण करते सीएफ 2 सीएच 2 में़चतरा. वन संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने गुरुवार को वन विश्रामागार परिसर में सोलर लैंप का वितरण किया़ वन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के बीच प्रवेश बिंदु के तहत सोलर लैंप का वितरण किया गया़ इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि […]
फोटो ़ सोलर लैंप का वितरण करते सीएफ 2 सीएच 2 में़चतरा. वन संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने गुरुवार को वन विश्रामागार परिसर में सोलर लैंप का वितरण किया़ वन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के बीच प्रवेश बिंदु के तहत सोलर लैंप का वितरण किया गया़ इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि 200 लोगों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया जाना है़ इसकी शुरुआत गुरुवार से की गयी़ उन्होंने बताया कि प्रवेश बिंदु के तहत वैसे गांवों में सामग्री उपलब्ध करायी जाती है, जहां प्लांटेंशन का कार्य किया जाता है़ इसके पूर्व सीएफ ने अध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक कर वन सुरक्षा पर चर्चा की. मौके पर डीएफओ एके मेहरोत्रा, एसीएफ आरके सिंह, एसके सिन्हा, रेंजर कैलाश सिंह आदि थे.