विकास के लिए बदलाव जरूरी

चतरा : एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए बदलाव जरूरी है. 21वीं सदी में महिलाओं का काफी विकास हुआ है. श्री बिरथरे मंगलवार को पुराना धर्मशाला में महिला समानता पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थ़े. उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा थाने में शिकायत को प्राथमिकता से ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:19 AM

चतरा : एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए बदलाव जरूरी है. 21वीं सदी में महिलाओं का काफी विकास हुआ है. श्री बिरथरे मंगलवार को पुराना धर्मशाला में महिला समानता पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थ़े.

उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा थाने में शिकायत को प्राथमिकता से ली जाती है. अपराध रोकने के लिए कई कानून बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बन रही है. एएसपी पीआर मिश्र ने कहा कि महिलाएं जागरूक हो रही हैं.

अपर समाहर्ता रामलखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही है. सरकार ने महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. कार्यक्रम को आलोका, सबिता बनर्जी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी महिला नेटवर्क सफदर महिला संरक्षण, चतरा द्वारा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version