जमीन अधिग्रहण की प्र्रक्रिया जोरों पर

कठौतिया-शिवपुर रेलवे लाइन प्रतिनिधि, गिद्धौरकठौतिया से शिवपुर तक रेलवे लाइन निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जोरों पर है. इसको लेकर प्रखंड से लगभग सौ एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी. 36 एकड़ रैयती भूमि के अलावा 2.87 एकड़ गैरमजरूआ आम, 22.32 एकड़ जंगल-झाड़ी व 30.08 एकड़ वन भूमि को चिह्नित किया गया है. वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 5:04 PM

कठौतिया-शिवपुर रेलवे लाइन प्रतिनिधि, गिद्धौरकठौतिया से शिवपुर तक रेलवे लाइन निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जोरों पर है. इसको लेकर प्रखंड से लगभग सौ एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी. 36 एकड़ रैयती भूमि के अलावा 2.87 एकड़ गैरमजरूआ आम, 22.32 एकड़ जंगल-झाड़ी व 30.08 एकड़ वन भूमि को चिह्नित किया गया है. वन भूमि, जंगल-झाड़ी व गैरमजरूआ जमीन रेलवे को हस्तांतरण कर दिया गया है़ रैयती जमीन को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया की जा रही है़ भू-स्वामियों को जमीन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि मुआवजा राशि दी जा सके. रेलवे लाइन बनने से प्रखंड के लोगों का रेल पर चढ़ने का सपना पूरा होगा. इन गांवों से होकर गुजरेगी रेलवे लाइन कठौतियां से शिवपुर तक बनने वाली रेलवे लाइन कटकमसांडी प्रखंड के कठौतिया से शुरू होगी़ प्रखंड के इंदिरा, तिलैया, द्वारी, विशनापुर होते पत्थलगड्डा, सिमरिया, टंडवा व शिवपुर पहुंचेगी़ भूमि अधिग्रहण कार्य में किसी प्रकार का कोई अड़चन नहीं है. बहुत जल्द रेलवे को जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके साथ ही रेलवे लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. शिवशंकर पांडेय, सीओ

Next Article

Exit mobile version