अनशन पर बैठे जमरी के मुखिया

फोटो : कान्हाचट्टी 1 में अनशन पर बैठे मुखिया व अन्य़ कान्हाचट्टी. मनरेगा व इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार की जांच समेत सात सूत्री मांगों को लेकर जमरी पंचायत के मुखिया आफताब हुसैन शुक्रवार को अनशन पर बैठ गये़ आफताब प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह दस बजे से अनशन पर बैठे हैं़ उनके साथ कई ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

फोटो : कान्हाचट्टी 1 में अनशन पर बैठे मुखिया व अन्य़ कान्हाचट्टी. मनरेगा व इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार की जांच समेत सात सूत्री मांगों को लेकर जमरी पंचायत के मुखिया आफताब हुसैन शुक्रवार को अनशन पर बैठ गये़ आफताब प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह दस बजे से अनशन पर बैठे हैं़ उनके साथ कई ग्रामीण भी हैं़ मुखिया ने बताया कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोल-बाला है़ मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन में बिना पैसा दिये लाभुकों का काम नहीं होता़ उन्होंने कहा कि जमरी पंचायत चुनाव हुए चार वर्ष बीत गये, लेकिन एक भी लोगों को पेंशन की स्वीकृति नहीं दी गयी़ पैसे नहीं देने के कारण ऐसा हुआ़ उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा़ सूचना पाकर सदर एसडीओ नंदकिशोर लाल भी अनशन स्थल पर पहुंचे़ उन्होंने मुखिया को मनाने का प्रयास किया, लेकिन मुखिया नहीं माने. अनशन स्थल पर उप मुखिया रीता देवी, सोनम देवी, झाविमो युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि थे़

Next Article

Exit mobile version