नामजद महिला को जेल भेजा गया
सिमरिया. पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वावलंबी मिशन में फरजीवाड़ा के मामले में नामजद एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ गिरफ्तार महिला चतरा के मरदनपुर निवासी दीप्ति अलबेला तिग्गा है़ उस पर सिमरिया थाना में मामला दर्ज था़ थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि उक्त महिला को संस्था के प्रशिक्षण कें […]
सिमरिया. पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वावलंबी मिशन में फरजीवाड़ा के मामले में नामजद एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ गिरफ्तार महिला चतरा के मरदनपुर निवासी दीप्ति अलबेला तिग्गा है़ उस पर सिमरिया थाना में मामला दर्ज था़ थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि उक्त महिला को संस्था के प्रशिक्षण कें द्र के आस-पास से गिरफ्तार किया गया़ इसके पूर्व संस्था के एक अन्य सहयोगी नसीम खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. संस्था के संचालक सुधांशु कुमार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है़ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है़