महासंपर्क अभियान की समीक्षा की गयी
चतरा. भाजपा की बैठक शनिवार को किसान भवन में जिलाध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में प्रदेश द्वारा मनोनीत प्रभारी आदित्य साहू भी उपस्थित हुए़ इस मौके पर जिले में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान व महासंपर्क अभियान की समीक्षा की गयी़ प्राथमिक सदस्यों का नाम सदस्यता पंजी में दर्ज कर व प्रपत्र […]
चतरा. भाजपा की बैठक शनिवार को किसान भवन में जिलाध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में प्रदेश द्वारा मनोनीत प्रभारी आदित्य साहू भी उपस्थित हुए़ इस मौके पर जिले में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान व महासंपर्क अभियान की समीक्षा की गयी़ प्राथमिक सदस्यों का नाम सदस्यता पंजी में दर्ज कर व प्रपत्र भर कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही गयी, ताकि सदस्यों का पंजीकरण किया जा सके़ श्री साहू ने कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने को कहा़ इस मौके पर अजय कुमार सिंह, निर्भय ठाकु र, अक्षयवट पांडेय, संजय सिंह, मनमीत सिन्हा, अशोक शर्मा, बिरजू तिवारी, मिथलेश गुप्ता, अरुण चौरसिया, अशोक खंडेलवाल, भोला प्रसाद आदि थे़