सिमरिया : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रामलखन प्रसाद गुप्ता समेत चार लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी गोपेरा गांव के ललिता देवी ने दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में उम्र कम बता कर सेविका चयन नहीं करने व अवैध ढंग से गांव की ही लीलावती देवी को सेविका बनाने का आरोप लगाया गया है. ललिता ने पूर्व सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा, वर्तमान सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी व सेविका लीलावती देवी को भी नामजद अभियुक्त बनाया है.