सघन बने यादव समाज के अध्यक्ष
हंटरगंज. केदली पंचायत के बेलगडा नावाडीह में रविवार को यादव समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता अशोक यादव ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से 16 सदस्यीय टीम का गठन किया गया़ अध्यक्ष सघन यादव, उपाध्यक्ष महादेव यादव, सचिव मुनेश्वर यादव व कोषाध्यक्ष यमुना यादव को बनाया गया़ इसके अलावा 12 लोगों को सदस्य बनाया गया़ बैठक […]
हंटरगंज. केदली पंचायत के बेलगडा नावाडीह में रविवार को यादव समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता अशोक यादव ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से 16 सदस्यीय टीम का गठन किया गया़ अध्यक्ष सघन यादव, उपाध्यक्ष महादेव यादव, सचिव मुनेश्वर यादव व कोषाध्यक्ष यमुना यादव को बनाया गया़ इसके अलावा 12 लोगों को सदस्य बनाया गया़ बैठक में शिक्षा को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया़ साथ ही समाज को जागरूक करने पर बल दिया गया है़ मौके पर यादव समाज के कई लोग मौजूद थे.