….महिला को सांप ने डसा
चतरा ़ सदर प्रखंड के बरैनी गांव निवासी प्रमोद भुइयां की पत्नी सुषमा देवी को सोमवार सुबह एक करैत सांप ने डंस लिया़ जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी़ सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार आया़ महिला के परिजनों ने बताया कि किचन में खाना बनाने को गयी थी़ दरवाजा खोलने […]
चतरा ़ सदर प्रखंड के बरैनी गांव निवासी प्रमोद भुइयां की पत्नी सुषमा देवी को सोमवार सुबह एक करैत सांप ने डंस लिया़ जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी़ सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार आया़ महिला के परिजनों ने बताया कि किचन में खाना बनाने को गयी थी़ दरवाजा खोलने के दौरान सांप ने डंस लिया़ लोग सांप को पकड़ कर अपने कब्जे में रखे हुए हैं़