वाहन की चपेट में आने से एक घायल
सिमरिया. बगरा चौक के समीप सोमवार की शाम वाहन की चपेट में आने से पिपराडीह निवासी हिरामन साव गंभीर रूप से घायल हो गये़ ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया़ यहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया गया़ इस घटना में श्री साव का दायां पैर टूट गया़ उन्हें गंभीर चोटे […]
सिमरिया. बगरा चौक के समीप सोमवार की शाम वाहन की चपेट में आने से पिपराडीह निवासी हिरामन साव गंभीर रूप से घायल हो गये़ ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया़ यहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया गया़ इस घटना में श्री साव का दायां पैर टूट गया़ उन्हें गंभीर चोटे आयी है़ हिरामन साव बगरा से सब्जी बेच कर घर जा रहे थे़