फोटो : प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ मुखिया अमित चौबे, लावालौंग 1 में़ लावालौंग. लमटा के मुखिया अमित चौबे को ग्रामीण स्तर पर मानव कल्याणार्थ कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया़ पुलिस, पब्लिक व प्रेस की ओर से आयोजित पांचवां राष्ट्रीय पुरस्कार 2015 के तहत उन्हें सम्मान पत्र दिया गया़ रविवार को रांची में ग्रामीण विकास मंत्री सीपी सिंह ने पुरस्कृत किया. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी भी थे़ श्री चौबे को गांव स्तर पर समस्या को सुलझाने, शत प्रतिशत वृद्धाओं को पेंशन का लाभ दिलाने, जरूरतमंदों को इंदिरा आवास दिलाने व ग्रामसभा को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने पर यह पुरस्कार दिया गया़ श्री चौबे ने इस पुरस्कार को लावालौंग के समाजसेवी जीएस भोक्ता को समर्पित किया़ श्री चौबे को पुरस्कार मिलने पर विधायक गणेश गंझू, जिप अध्यक्ष ममता देवी, प्रमुख नीलम देवी, उपप्रमुख बैजनाथ साव, सूरज साव, गोविंद ठाकुर,भोला प्रसाद, पवन कुमार मुखिया सरहुला गंझू, संजय सिंह आदि ने बधाई दी.
Advertisement
पुरस्कृत हुए लमटा के मुखिया
फोटो : प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ मुखिया अमित चौबे, लावालौंग 1 में़ लावालौंग. लमटा के मुखिया अमित चौबे को ग्रामीण स्तर पर मानव कल्याणार्थ कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया़ पुलिस, पब्लिक व प्रेस की ओर से आयोजित पांचवां राष्ट्रीय पुरस्कार 2015 के तहत उन्हें सम्मान पत्र दिया गया़ रविवार को रांची में […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement