तीन घंटे तक गिरा रहा हाई टेंशन तार, हादसा टला
फोटो : हंटरगंज 1 में, पथ में गिरा हाई टेंशन का ताऱ हंटरगंज. अस्पताल रोड में मंगलवार को हाई टेंशन तार के गिरे होने की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को दी, लेकिन सूचना के तीन घंटे बाद मिस्त्री शिव सिंह पहुंचा़ इसके बाद लाइन को कटवाया गया़ इसकी सूचना जिले के फ्रेंचाइजी राजू सिद्दीकी […]
फोटो : हंटरगंज 1 में, पथ में गिरा हाई टेंशन का ताऱ हंटरगंज. अस्पताल रोड में मंगलवार को हाई टेंशन तार के गिरे होने की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को दी, लेकिन सूचना के तीन घंटे बाद मिस्त्री शिव सिंह पहुंचा़ इसके बाद लाइन को कटवाया गया़ इसकी सूचना जिले के फ्रेंचाइजी राजू सिद्दीकी को भी दी गयी.उन्होंने बताया कि लाइन काट दी गयी है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसमें करंट आ गया. 11 हजार वोल्ट का तार 440 वोल्ट में टकरा गया. इससे नावाडीह वार्ड सदस्य मो इम्तियाज के घर के विद्युत उपकरण जल गये. वहीं मो कयूम व मो छोटू समेत कई घरों में भी सामन जल गये.