एक सप्ताह में शिकायत दूर करें : डीसी
फोटो : बैठक करते डीसी 7 सीएच 1 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने मंंगलवार को सीपी ग्राम शिकायत निवारण को लेकर बैठक की़ उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर शिकायत दूर करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने बताया कि डीडीसी, एसडीओ, डीएसइ, डीइओ व अन्य विभाग में आयी शिकायत की […]
फोटो : बैठक करते डीसी 7 सीएच 1 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने मंंगलवार को सीपी ग्राम शिकायत निवारण को लेकर बैठक की़ उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर शिकायत दूर करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने बताया कि डीडीसी, एसडीओ, डीएसइ, डीइओ व अन्य विभाग में आयी शिकायत की समीक्षा की गयी़ समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों को प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को बैठक कर सुलझाया जायेगा़ बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे़