मुआवजा नहीं देने पर आत्मदाह की चेतावनी दी
चतरा. कान्हाचट्टी प्रखंड के हेसा पारम के बहादुर भुइयां ने वज्रपात में मारे गये श्यामलाल भुइयां के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की मांग डीसी से की है़ उसका निधन 26 मई 2013 को वज्रपात से हो गया था़ आवेदन में उन्होंने कहा है कि मुआवजे को लेकर कई बार अंचल व उपायुक्त कार्यालय का […]
चतरा. कान्हाचट्टी प्रखंड के हेसा पारम के बहादुर भुइयां ने वज्रपात में मारे गये श्यामलाल भुइयां के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की मांग डीसी से की है़ उसका निधन 26 मई 2013 को वज्रपात से हो गया था़ आवेदन में उन्होंने कहा है कि मुआवजे को लेकर कई बार अंचल व उपायुक्त कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक मुआवजा नहीं मिली़ श्री भुइयां ने कहा कि अविलंब मुआवजा नहीं दिया गया, तो 26जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सपरिवार आत्मदाह करेंगे़