ग्राम सलाहकार समिति ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

सिमरिया. टंडवा प्रखंड ग्राम सलाहकार समिति के सदस्यों ने मंगलवार को एसडीओ मो मुमताज अली अहमद को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा़ इसमें त्रिपक्षीय वार्ता लागू करने, पकरी-बरवाडीह की तर्ज पर समतुल्य बढ़ोतरी राशि का भुगतान करने तथा रैयती व गैरमजरूआ जमीन का एक साथ भुगतान करने की मांग शामिल है. समिति के संयोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

सिमरिया. टंडवा प्रखंड ग्राम सलाहकार समिति के सदस्यों ने मंगलवार को एसडीओ मो मुमताज अली अहमद को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा़ इसमें त्रिपक्षीय वार्ता लागू करने, पकरी-बरवाडीह की तर्ज पर समतुल्य बढ़ोतरी राशि का भुगतान करने तथा रैयती व गैरमजरूआ जमीन का एक साथ भुगतान करने की मांग शामिल है. समिति के संयोजक जयप्रकाश नायक ने एसडीओ से कहा कि 27 नवंबर 2013 को तत्कालीन एसडीओ ने एक माह में त्रिपक्षीय वार्ता लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया पियासा देवी, विधायक प्रतिनिधि तिलेश्वर साव, महेंद्र यादव, मनोज साव, संतोष नायक, अफरोज आलम, गोविंद सिंह आदि शामिल हैं.