तीन क्रशर संचालक पर मामला दर्ज
हंटरगंज. खनन निरीक्षक दरोगी राय ने प्रखंड में अवैध ढंग से क्रशर चलाने वाले तीन लोगों पर थाना में मामला दर्ज कराया है़ क्रशर मालिक कमर खान, निवास शर्मा व सहेंद्र दास पर अवैध रूप से क्रशर का संचालन करने व पत्थर का भंडारण करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है़ जिले में […]
हंटरगंज. खनन निरीक्षक दरोगी राय ने प्रखंड में अवैध ढंग से क्रशर चलाने वाले तीन लोगों पर थाना में मामला दर्ज कराया है़ क्रशर मालिक कमर खान, निवास शर्मा व सहेंद्र दास पर अवैध रूप से क्रशर का संचालन करने व पत्थर का भंडारण करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है़ जिले में अवैध क्रशर संचालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है़ मालूम हो कि प्रखंड में कई लोग अवैध ढंग से क्रशर का संचालन कर रहे हैं़