पुरानी जगह पर ही ड्यूटी करें : सीएस
फोटो ़ सीएस कार्यालय के समक्ष धरना देते कर्मी, 8 सीएच 7 में़ स्थानांतरण रद्द करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरनाचतरा. झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (जिला शाखा चतरा) ने बुधवार को स्थानांतरण रद्द करने की मांग को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष धरना दिया़ स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानांतरण […]
फोटो ़ सीएस कार्यालय के समक्ष धरना देते कर्मी, 8 सीएच 7 में़ स्थानांतरण रद्द करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरनाचतरा. झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (जिला शाखा चतरा) ने बुधवार को स्थानांतरण रद्द करने की मांग को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष धरना दिया़ स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानांतरण को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की़ इसके बाद संघ के लोगों से सीएस डॉ एसपी सिंह ने वार्तालाप की़ स्वास्थ्य कर्मियोंे के आंदोलन को देखते हुए सीएस ने फिलहाल पुरानी जगहों पर ही ड्यूटी करने की बात कही़ सीएस ने कहा कि राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी़ मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व जिले के 106 स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण किया गया था़ धरना कार्यक्रम में चतुर्थ वर्गीय स्वास्थ्य कर्मी व पारा मेडिकल कर्मी शामिल हुए़ मौके पर महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न पंजीयार, रवींद्र तिवारी, कृष्णा प्रसाद, कृष्णा प्रसाद आदि थे.