स्वास्थ मेला में 510 लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार
प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ दीपक कुमार मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती व चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने किया.
कुंदा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ दीपक कुमार मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती व चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने किया. मेले में आंख, कान, गला, यक्ष्मा, टीकाकरण, मलेरिया, आयुष्मान योजना, परिवार नियोजन, त्वचा जांच, नेत्र जांच, बाल स्वास्थ्य सहित कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. मौके पर 510 लोगों का निःशुल्क इलाज हुआ. इलाज के बाद मुफ्त दवा दी गयी. सीओ कहा कि ऐसे स्वास्थ्य मेले व शिविर का आयोजन सराहनीय कदम है. शिविर के माध्यम से वैसे वंचित लोग जो प्रखंड स्तरीय मेले में नहीं पहुंच पाये है. वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर अपना इलाज करा सकते है. डॉ कुमार संजीव ने कहा कि आम लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसे लेकर सरकार के निर्देश पर शिविर लगाया गया. इस इस अवसर पर बीपीएम जयंत कुमार,बीडीएम सुमित कुमार,भण्डारपाल संजय कुमार, बीटीटी विनेश कुमार, एएनएम, सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है