पैसे के अभाव में नहीं हो रहा समुचित इलाज
फोटो : सिमरिया 1 मंे सुकर बिरहोऱ सिमरिया. कसारी बिरहोर कॉलोनी का सुकर बिरहोर इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है़ पैसे के अभाव में वह समुचित इलाज नहीं करा पा रहा है़ एक माह पूर्व सुकर को कल्याण विभाग की ओर से इलाज के लिए दस हजार रुपये दिये गये थे़ उन्होंने इलाज के […]
फोटो : सिमरिया 1 मंे सुकर बिरहोऱ सिमरिया. कसारी बिरहोर कॉलोनी का सुकर बिरहोर इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है़ पैसे के अभाव में वह समुचित इलाज नहीं करा पा रहा है़ एक माह पूर्व सुकर को कल्याण विभाग की ओर से इलाज के लिए दस हजार रुपये दिये गये थे़ उन्होंने इलाज के लिए घर का अधिकांश समान बेच दिया है. फिर भी वह पूर्ण रूप से ठीक नहीं हुआ. उस पर कर्ज भी अधिक हो गया है. उन्होंने जिला प्रशासन से इलाज कराने के लिए सहायता की मांग की है़