महिला ने न्याय की गुहार लगायी
चतरा. राजपुर थाना के पेलतौल खुर्द निवासी किरन देवी ने महिला आयोग झारखंड रांची को पत्र लिख कर न्याय देने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है़ आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं खेती-बारी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हूं. कई वर्ष से गांव के ही जितेंद्र कुमार दुबे, रूप […]
चतरा. राजपुर थाना के पेलतौल खुर्द निवासी किरन देवी ने महिला आयोग झारखंड रांची को पत्र लिख कर न्याय देने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है़ आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं खेती-बारी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हूं. कई वर्ष से गांव के ही जितेंद्र कुमार दुबे, रूप लाल साव, केदार ठाकुर, द्वारिका मिस्त्री व भागीरथ सिंह वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिल कर फसलों को बरबाद कर रहे हैं़ उक्त लोगों के खिलाफ एक साल पूर्व प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन अब तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने न्याय दिलाने की मांग की.