अभाविप का 66वां स्थापना दिवस मना

फोटो : टंडवा 1 में, स्थापना दिवस मनाते अभाविप कार्यकर्ता़टंडवा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टंडवा इकाई ने गुरुवार को 66वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया़ इस दौरान वनांचल महाविद्यालय व +2 विद्यालय में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि जिला संयोजक धीरज कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश पासवान व संजीत गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

फोटो : टंडवा 1 में, स्थापना दिवस मनाते अभाविप कार्यकर्ता़टंडवा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टंडवा इकाई ने गुरुवार को 66वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया़ इस दौरान वनांचल महाविद्यालय व +2 विद्यालय में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि जिला संयोजक धीरज कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश पासवान व संजीत गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया़ अतिथियों ने अभाविप के गठन पर बल देते हुए गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला़ कार्यक्रम में 400 विद्यार्थियों के बीच बैच का वितरण किया गया़ मौके पर विदो राम, मनीष कुमार, राजा, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version