सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर डीडब्ल्यूओ से स्पष्टीकरण
चतरा. झारखंड राज्य सूचना आयोग ने गोसाइडीह पंचायत के मुखिया आनंदी सिंह को निर्धारित समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर डीडब्ल्यूओ से स्पष्टीकरण मांगा़ छह अगस्त को कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है़ यह संबंध में आयोग ने डीडब्ल्यूओ को पत्र भेजा है़ कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर उनके विरुद्ध […]
चतरा. झारखंड राज्य सूचना आयोग ने गोसाइडीह पंचायत के मुखिया आनंदी सिंह को निर्धारित समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर डीडब्ल्यूओ से स्पष्टीकरण मांगा़ छह अगस्त को कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है़ यह संबंध में आयोग ने डीडब्ल्यूओ को पत्र भेजा है़ कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर उनके विरुद्ध एकपक्षीय आदेश पारित किया जायेगा़ मुखिया ने 25 फरवरी को डीडब्ल्यूओ से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत हंटरगंज प्रखंड में वर्ष 2013-14 व 14-15 में वर्ग एक से सात तक के छात्रवृत्ति वितरण, छात्र-छात्राओं के नाम व उनके पिता का नाम उपलब्ध कराने की मंाग की थी़ इसके अलावे वर्ष 2013-14 व 14-15 में किन-किन छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गयी, छात्राओं व उनके अभिावकों का उपलब्ध कराने की मांग की थी.