सदर अस्पताल में कंप्यूटरीकृत निबंधन केंद्र खुला

फोटो : केंद्र का उदघाटन करते सीएस11 सीएच 1 में़ चतरा. सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को कंप्यूटरीकृत निबंधन केंद्र का उदघाटन सीएस डॉ एसपी सिंह ने किया़ सीएस ने बताया कि केंद्र द्वारा ओपीडी, आइपीडी व इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए मरीजों को अब कंप्यूटराइज्ड परची मिलेगी़ सीएस ने बताया कि रांची, पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:05 PM

फोटो : केंद्र का उदघाटन करते सीएस11 सीएच 1 में़ चतरा. सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को कंप्यूटरीकृत निबंधन केंद्र का उदघाटन सीएस डॉ एसपी सिंह ने किया़ सीएस ने बताया कि केंद्र द्वारा ओपीडी, आइपीडी व इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए मरीजों को अब कंप्यूटराइज्ड परची मिलेगी़ सीएस ने बताया कि रांची, पटना जैसे शहरों में यह सुविधा उपलब्ध है़ चतरा में पहली बार मरीजों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है़ इस मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर निशांत कुमार, दिलेर खान, रवींद्र तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version