15 राज मिस्त्री को आधुनिक शौचालय बनाने का प्रशिक्षण
टंडवा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत आधुनिक शौचालय निर्माण को लेकर गाड़ीलौंग पंचायत में राज मिस्त्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उदघाटन गाड़ीलौंग मुखिया पियासा देवी ने किया.रांची से आये प्रशिक्षक विकास भारती व पवन पांडेय ने 15 राज मिस्त्री को आधुनिक शौचालय का प्रशिक्षण दिया. गोवर्धन साव व लालो साव के घर […]
टंडवा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत आधुनिक शौचालय निर्माण को लेकर गाड़ीलौंग पंचायत में राज मिस्त्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उदघाटन गाड़ीलौंग मुखिया पियासा देवी ने किया.रांची से आये प्रशिक्षक विकास भारती व पवन पांडेय ने 15 राज मिस्त्री को आधुनिक शौचालय का प्रशिक्षण दिया. गोवर्धन साव व लालो साव के घर से शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया़ मौके पर संटू सिंह, राजीव दांगी, सरिता देवी, कनीय अभियंता धर्मेंद्र मेहता आदि थे.