इंदुमती में चित्रांकन प्रतियोगिता
चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को किशोर बाल भारती कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ छात्र-छात्राओं ने वर्षाऋतु में दिखाई देने वाले मनमोहक दृश्यों को स्क्रै च के माध्यम से उतारने का प्रयास किया़ स्क्रै च का मूल्यांकन कर छात्रों को 13 जुलाई को पुरस्कृत किया जायेगा़ कार्यक्रम का […]
चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को किशोर बाल भारती कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ छात्र-छात्राओं ने वर्षाऋतु में दिखाई देने वाले मनमोहक दृश्यों को स्क्रै च के माध्यम से उतारने का प्रयास किया़ स्क्रै च का मूल्यांकन कर छात्रों को 13 जुलाई को पुरस्कृत किया जायेगा़ कार्यक्रम का संचालन आचार्य अजीत झा द्वारा किया गया़ इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी, प्रभारी प्रधानाचार्य मुकुंद बिहारी झा, आचार्य उमेश पांडेय, मनीष वर्मा, अयोध्या प्रसाद, सुनील सिंह, विभा शरण, किशोर राय समेत अन्य उपस्थित थे़